14,000 से ज्यादा गाड़ियों में आई खराबी; 4 ऑटोमेकर ने जारी किया रिकॉल

Update: 2025-06-25 18:06 GMT
14,000 से ज्यादा गाड़ियों में आई खराबी; 4 ऑटोमेकर ने जारी किया रिकॉल
  • whatsapp icon

हुंडई मोटर, जगुआर लैंड रोवर और दो कार निर्माता कंपनी ने 14 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इन गाड़ियों के पुर्जों में खराबी आई है, जिसकी वजह से ऑटोमेकर्स ने इन गाड़ियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों के लिए रिकॉल दक्षिण कोरिया में बिकने वाली इनकी गाड़ियों के लिए किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिरकार इन गाड़ियों में किस चीज की खराबी आई है?

 

किन कंपनियों और मॉडलों पर पड़ा असर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंग फर्म जीएस ग्लोबल कॉर्प (GS Global Corp.) और जीएम एशिया-पैसिफिक रीजनल हेडक्वार्टर (GM Asia-Pacific Regional Headquarters) सहित चार कंपनियां मिलकर 19 अलग-अलग मॉडलों के कुल 14,708 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है।

Similar News