कल से कार खरीदने के लिए देनी होगी ज्‍यादा कीमत, जाने मारुती से लेकर Kia तक बढ़ाएंगी दाम

By :  vijay
Update: 2025-03-31 15:20 GMT
कल से कार खरीदने के लिए देनी होगी ज्‍यादा कीमत, जाने मारुती से लेकर Kia तक बढ़ाएंगी दाम
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली। वाहन निर्माताओं की ओर से 2025 में एक बार फिर कारों की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अप्रैल 2025 से कई निर्माताओं की ओर से दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी जाएगी। किस कंपनी की ओर से अपनी कारों को कितना महंगा कर दिया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मारुती की कारें होंगी महंगी

देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुती  सुजुकी  की ओर से मार्च  2025 में एक बार फिर यह घोषणा की गई थी कि वह अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2025 से कारों को खरीदना महंगा होने जा रहा है। निर्माता ने बताया है कि वह अगले महीने से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कारों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। साल 2025 में तीसरी बार होगा जब मारुति की ओर से अपनी कारों की कीमत को बढ़ाया जाएगा। इसके पहले जनवरी और फरवरी में भी कीमतों को बढ़ाया जा चुका है।

हुंडई  भी बढ़ाएगी दाम

मारुति के बाद देश में सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता हुंडई  भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत को बढ़ा देगी। निर्माता के मुताबिक अप्रैल 2025 से पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

किआ  की कार खरीदना भी होगा महंगा

किआ भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों को महंगा करने की तैयारी कर चुकी है। निर्माता के मुताबिक अप्रैल 2025 से किआ की कारों को खरीदना तीन फीसदी तक महंगा हो जाएगा।

रीनॉल्ट भी महंगी करेगी कारें

रेनो की ओर से भी जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमतों में अप्रैल  2025 से बढ़ोतरी करेगी। निर्माता की ओर से बताया गया है कि वह अगले महीने से अपनी कारों की कीमत में दो फीसदी दाम बढ़ाएगी।

महिंद्रा , हौंडा  और टाटा  भी कर चुके हैं घोषणा

जापानी वाहन निर्माता होंडा कार्स के अलावा भारतीय निर्माता टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। महिंद्रा की ओर से कीमत में तीन फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है। लेकिन बाकी दोनों निर्माताओं की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह अपने पोर्टफोलियो में शामिल कारों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी करेंगे। मारुति की तरह टाटा मोटर्स की ओर से भी अपनी कारों की कीमतों को साल 2025 की जनवरी में भी बढ़ाया गया था।

लग्‍जरी वाहन निर्माता भी बढ़ाएंगे कीमत

सामान्‍य वाहन निर्माताओं के साथ ही लग्‍जरी वाहन निर्माता भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाएंगे। इनमें बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से तीन फीसदी तक कीमत को बढ़ाया जाएगा।

क्‍या है कारण

वाहन निर्माताओं की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कारों की कीमतों को बढ़ाने का प्रमुख कारण कच्‍चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का दिया है। इसके साथ ही निर्माताओं की ओर से ऑपरेशनल एक्‍सपेंस बढ़ने को भी जिम्‍मेदार बताया है।


Similar News