
हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया, दोनों ही दक्षिण कोरिया की सिस्टर कंपनी है. फिर भी दोनों की कारों में काफी वैरायटी देखने को मिलती है. हाल में दोनों कंपनियों ने अपने वित्त वर्ष 2024-25 के सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. इस डेटा से कई तरह की परतें खुलती नजर आती हैं.
हुंडई का कहना है कि 2024-25 में उसने भारत में जितनी कारें बेची उसमें सबसे ज्यादा संख्या एसयूवी व्हीकल की रही है. कंपनी की टोटल सेल का करीब 68.5 प्रतिशत सिर्फ और सिर्फ एसयूवी की सेल से आया है. ये वित्त वर्ष 2023-24 में एसयूवी की 63.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी से भी बेहतर है. हालांकि हुंडई की ओवरऑल सेल में इस दौरान 2.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.