फिर महंगी हुई मारुति सुजुकी की गाड़ियां 62,000 रुपये तक बढ गए दाम

By :  vijay
Update: 2025-04-02 15:10 GMT
फिर महंगी हुई मारुति सुजुकी की गाड़ियां 62,000 रुपये तक बढ गए दाम
  • whatsapp icon

देश में अप्रैल महीने से कई कार कंपनियों अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऐलान कर दिया है कि कंपनी की कारें 8 अप्रैल से 62,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। वहीं, अन्य प्रमुख कार कंपनियां भी नवरात्रि के बाद से बढ़ी हुई कीमतों को लागू कर सकती हैं।

2-4% तक महंगी हो जाएंगी कारें

ज्यादातर कंपनियां कीमतों में 2% से 4% प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही हैं। खास बात यह है कि कुछ कंपनियों के लिए यह बीते कुछ महीनों में दूसरी या तीसरी बार कीमतों में इजाफा है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल्स की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी के जिन मॉडलों की कीमतें बढ़ाई गई हैं, उनमें बलेनो, ऑल्टो K10, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

वहीं, टाटा मोटर्स ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि की है। इस बढ़ोतरी का असर नेक्सन, टियागो, कर्व और इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, हुंडई, महंद्रा बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, एमजी मोटर और स्टेलांटिस (जीप और सिट्रॉएन) ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 2-3% तक का इजाफा किया है।

हुंडई और टाटा मोटर्स के नोएडा शोरूम से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनियां नवरात्रि के बाद कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रहीं हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का प्रभाव गाड़ियों के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक में देखने को मिलेगा।

कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजहें

ऑटोमोबाइल कंपनियों पर बढ़ती इनपुट लागत का असर पड़ा है, जिससे उन्हें अपने वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। इसके अलावा, भारतीय रुपये की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोरी के कारण आयातित पुर्जों की कीमत बढ़ गई है। बीते साल स्टील, एल्युमिनियम और रबर जैसे कच्चे माल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। स्टील के दाम सालाना 10.6% और रबर के दाम 27% तक बढ़ चुके हैं। वहीं, परिवहन और लॉजिस्टिक्स खर्च में बढ़ोतरी से भी कार कंपनियों को कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, कई कंपनियां नई कीमतों के साथ कुछ आकर्षक फाइनेंसिंग और डिस्काउंट ऑफर भी दे सकती हैं। ऐसे में, अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप पहले सभी संभावित ऑफर्स की तुलना कर लें।

Tags:    

Similar News