इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग से जल गया पूरा घर, पांच झुलसे

Update: 2025-05-02 08:24 GMT
इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग से जल गया पूरा घर, पांच झुलसे
  • whatsapp icon

मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में न्यू ईदगाह के पास स्थित गोल्डन कालोनी में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में पास खड़ी पेट्रोल की दूसरी स्कूटी ने भी आग पकड़ ली। आग ने घर के कई हिस्सों को चपेट में ले लिया।

आग की चपेट में आकर गृह स्वामी, पत्नी, बेटी व दो बेटे भी झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने आकर किसी तरह सभी को बाहर निकाला। सभी को हापुड़ रोड के आरएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।महिला व उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

गोल्डन कालोनी निवासी शहजाद गुरुवार शाम अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को घर में चार्जिंग पर लगाया। उसके बराबर में दूसरी स्कूटी खड़ी थी। रात लगभग एक बजे अचानक स्कूटी में धमाके से लगी आग से घर में धुआं फैल गया। पेट्रोल की दूसरी स्कूटी में आग लगते ही उठी लपटों से घर में आग लग गई।


 



 

मौजूद शहजाद, पत्नी रईशा, 16 वर्षीय बेटी रानू, 14 वर्षीय बेटा उमर, 13 वर्षीय साद आग में फंसकर बुरी तरह झुलस गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए और उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। झुलसे सभी लोगों को आरएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां रईशा व रानू की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी तीनों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। लिसाडी गेट थाना पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। 

Similar News