महंगी ईवी में बैटरी सब्सक्रिप्शन या रेंटल एग्रीमेंट पर बैटरी दे रही इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनिया

भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में BaaS यानी बैटरी एज-ए-सर्विस मॉडल काफी तेजी से लोकप्रीय हो रहा है। इसी साल की शुरूआत में MG ने Windsor EV को इसी मॉडल पर लॉन्च किया था, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई थी। वहीं, हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60,000 रुपये से भी कम की अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया है। तो चलिए जानते हैं भारत जैसे प्राइस सेंसेटिव मार्केट में BAAS प्राइस मॉडल किस तरह ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
आपको जानकर हैरानी होगी की एक इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महंगा पार्ट उसकी बैटरी होती है, जिसकी कीमत वाहन की कीमत ता 40-50% तक हो सकती है। बैटरी की अधिक कीमत के चलते हैं ईवी की ऑनरोड कीमत काफी बढ़ जाती है। कंपनियां इसी कीमत को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों के लिए ईवी की शुरूआती कीमत कम की जा सके।
BaaS इस तरह आता है काम
BaaS प्रोग्राम ईवी की कीमत को कम करने के लिए ही लाया गया है। बैटरी एज-ए-सर्विस एक तरह का सब्सक्रिप्शन या लीजिंग मॉडल है जिसमें स्कूटर की बैटरी की कीमत घटा दी जाती है। इसके बदले ग्राहक को बैटरी सब्सक्रिप्शन के तौर पर दी जाती है। यानी ग्राहक को वाहन के साथ बैटरी नहीं मिलती बल्कि उसे सब्सक्रिप्शन या रेंटल एग्रीमेंट के आधार पर बैटरी दी जाती है। इसमें ग्राहक को बैटरी के उपयोग के लिए मंथली बेसिस पर या वाहन की रनिंग के आधार पर बैटरी के लिए कीमत चुकानी पड़ती है।
चलाने का खर्च बेहद कम
BaaS प्लान के तहत इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने का खर्च बेहद कम हो जाता है। जैसे कि अगर Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, BAAS प्लान के तहत इस स्कूटर को चलाने का खर्च केवल 0.96 पैसे प्रति किलोमीटर ही आता है। वहीं, अगर बैटरी की हेल्थ 70% से कम होती है तो कंपनी बैटरी को मुफ्त में रिप्लेस करेगी। वहीं अगर MG Windsor EV की बात करें तो Baas मॉडल के तहत इसे चलाने का खर्च केवल 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर है जो एक पेट्रोल कार में लगने वाले 6-10 रुपये के मुकाबले काफी कम है।
यह भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों के लिए सबक बनी ये कार्रवाई, नाबालिग को गाड़ी देने से पहले सोच लें 100 बार!
डीलर से लें पूरी डिटेल
BaaS मॉडल के तहत कई कंपनियां बैटरी की फ्री मेंटेनेंस और गड़बड़ी आने पर फ्री रिप्लेसमेंट जैसी कई सुविधाएं देती हैं। इस प्लान के तहत वाहन खरीदते समय ग्राहकों को हमेशा नियम व शर्तें पढ़ लेनी चाहिए। आपको वाहन डीलर से BaaS प्लान के फायदे, सब्सक्रिप्शन कॉस्ट और छुपे हुए खर्च के बारे में डिटेल में जानकारी लेनी चाहिए।