टू-व्हीलर इंडस्ट्री में दिख रहा जबरदस्त उछाल: बजाज
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-29 15:01 GMT

लखनऊ, देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क और कानून-व्यवस्था में हुए सुधार की तारीफ करते हुये कहा कि पिछले 12 महीनों में यूपी में टू व्हीलर इंडस्ट्री की ग्रोथ ने उन्हे चौंकाया है।
श्री बजाज ने राज्य में बड़ी संख्या में महिलाओं के टू व्हीलर चलाने को भी सामाजिक बदलाव का संकेत करार दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भारत में टू-व्हीलर (दो-पहिया वाहन) बाजार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है, विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के क्षेत्र में। 2024 में, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर रहा।