कब बदलना चाहिए कार का इंजन एयर फिल्टर, देर करने पर बढ़ जाती है फ्यूल की खपत
कार में कई सारे उपकरण होते हैं, जिनका सही से ध्यान रखना काफी जरूरी है। इंजन एयर फिल्टर गाड़ी का एक अहम पार्ट होता है। अगर इसमें कोई दिक्कत आ जाए तो इससे इंजन पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपके पास कार है तो उसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए आपने कई सारे काम किए होंगे। मगर कई बार लोगों को इंजन की क्षमता और परफॉर्मेंस बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता होता है, इस वजह से अक्सर कार इंजन की लाइफ कम हो जाती है। कार की परफॉर्मेंस में इजाफा करने के लिए कुछ छोटे कामों को करना होता है, अगर इसकी सही जानकारी मिल जाए तो कार एकदम नई जैसी हो जाती है।
कार की कम माइलेज से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं, मगर बहुत ही कम लोग इसके लिए सही कदम उठा पाते हैं। कार के इंजन के साथ इंजन एयर फिल्टर होता है, इसमें किसी तरह की कोई खराबी या फिर यह गंदा हो जाए तो इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। साथ ही इंजन की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।
क्या होता है इंजन एयर फिल्टर
इंजन एयर फिल्टर कार में काफी अहम योगदान निभाते हैं। इंजन एयर फिल्टर इंजन द्वारा खींची गई हवा को साफ करने का काम करता है। इसका मुख्य काम इंजन में गंदगी जाने से रोकना होता है। अगर आप कार की नियमित सर्विस करवाते हैं तो इंजन एयर फिल्टर को भी साफ करवाते होंगे। वहीं, अगर कार की नियमित सफाई नहीं होती है तो इससे इजन एयर फिल्टर पर काफी सारी गंदगी जमा हो जाती है।
इस वजह से इंजन को सही तरीके से और साफ हवा नहीं मिल पाती है। अगर यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहे तो इसकी वजह से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इंजन को काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और गाड़ी ज्यादा फ्यूल खर्च करती है। इतना ही नहीं, इस स्थिति में कार की माइलेज भी बेहद कम हो जाती है।
कब बदलना चाहिए इंजन एयर फिल्टर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार का इंजन एयर फिल्टर साल में कम से कम एक बार बदलना चाहिए। या फिर 25 हजार किलोमीटर चलने के बाद इसे बदला जा सकता है। ऐसा करने से इंजन को सही और सफ हवा मिलती है। साथ ही काफी लोग यह नहीं जानते हैं कि इंजन एयर फिल्टर को कौन सी स्थिति में बदलना है तो आपको बता दें कि जब भी इंजन एयर फिल्टर पर बहुत काला रंग दिखने लगे और काफी सड़ा हुआ नजर आए तो इसे बदलना ही एकमात्र विकल्प होता है।
मैकेनिक की लें मदद
अगर आप इंजन एयर फिल्टर को बदलने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो किसी योग्य कार मैकेनिक की मदद ले सकते हैं। इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है। मगर इसमें देर करने से कार के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इसकी समय-समय पर जांच करवानी चाहिए।