अवैध वसूली के लिए जानलेवा हमले के आरोपित गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

By :  prem kumar
Update: 2024-05-08 15:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रतापनगर थाने के रीको क्षेत्र में लेबर कॉन्टे्रक्ट विवाद में अवैध वसुली के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद की है। साथ ही मुख्य आरोपित सत्यनारायण गुर्जर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि रीको एरिया में 29 अप्रैल को कुछ लोगों पर जानलेवा हमला हुआ था। एएसपी विमल सिंह के निर्देशन और डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इस टीम ने कोली मोहल्ला पुर निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू गुर्जर पुत्र रतनलाल गुर्जर, गाडरी मोहल्ला पुर निवासी सांवरमल पुत्र भैंरूलाल गाडरी, मंडी के बालाजी के पास सदर बाजार निवासी ईश्वरचंद पुत्र संपतलाल आचार्य, चुंगीनाका के पास पुर निवासी साजन पुत्र पप्पूलाल खटीक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया है। इस टीम में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई प्रकाश चंद्र, दीवान सुनील कुमार, कैलाश सिंह, प्रताप, कांस्टेबल बनवारी, असलम, मुकेश चंद्र, अमृत व धीरज शामिल थे।

ये था मामला

29 अप्रैल को पटेलनगर निवासी पन्नालाल जाट ने पुलिस को पर्चा बयान दिये कि सुबह 11 बजे करीब वे, अपने साथियों के साथ माधव चौराहा, रीको पर रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान दो स्कॉर्पियों और दो कारें वहां आई। जिसमें से सत्यनारायण उर्फ सत्तु गुर्जर सहित अन्य लोग थे नीचे उतरे। उनके हाथों में लाठियां, डंडे, पाइप, तलवारें थी। इनसे परिवादी व उसके साथियों रामपाल माली, देवालाल माली, प्यारचन्द गाडरी, रामेश्वर कुमावत, भवानीराम माली के गम्भीर चोटे आई है। बिना नम्बरी स्कॉर्पियो के चालक ने पिस्टल निकालकर निशाना लगाया था परन्तु लोगो के आने से फायर नहीं कर सका ।  

Similar News