बस की इंतजार में मां के साथ खड़े मासूम बच्चे को वाहन ने लगाई टक्कर, उदयपुर अस्पताल में तोड़ा दम

By :  prem kumar
Update: 2025-01-14 14:03 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना सर्किल में बस की इंतजार में मां के साथ खड़े मासूम बालक को वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

करेड़ा थाने के दीवान रिषीराज ने बताया कि कैमरी निवासी दिलखुश 6 पुत्र भोजा गुर्जर अपनी मां के साथ ननिहाल मेवासा आया था। 12 जनवरी को मां-बेटे पुन: अपने गांव जाने के लिए मेवासा में ही बस की इंतजार में खड़े थे। इस दौरान एक वाहन ने दिलखुश को चपेट में ले लिया। हादसे में दिलखुश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले करेड़ा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान दिलखुश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को पुन: करेड़ा ले आये, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


 

Similar News