नरसिंहानंद के अखाड़े में पकड़ा गया संदिग्ध युवक, आयुष बनकर आया आयूब

By :  prem kumar
Update: 2025-01-14 08:23 GMT

 महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद के अखाड़े में मंगलवार सुबह एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि आयूब नामक युवक आयुष बनकर अखाड़े पर पहुंचा था। इसके बाद महंत यति नरसिंहानंद से मिलने की जिद करने लगा।

अखाड़े के संतों को संदिग्ध लगा तो उससे पूछताछ की गई। तब सच्चाई सामने आई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अखाड़े के संतों ने पुलिस पर सुरक्षा देने में कोताही बरतने का आरोप लगाया है।

कई संद‍िग्‍ध युवकों से पूछताछ  

वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ अन्य स्थानों से भी कई संदिग्ध युवकों को उठाकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया आयूब अखाड़े में आयुष बनकर क्यों पहुंचा था और उसका किस-किस व्यक्ति से संबंध है। उसके कनेक्शन को भी खंगला जा रहा है।

Similar News