पूर्व विधायक विवेक की मौत के बाद तीन प्रकरण दर्ज, तीनों की जांच अब डीएसपी विश्नौई को सौंपी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-09 14:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत के बाद पत्नी पदमिनी, बहन अनिता व पिता कन्हैयालाल धाकड़ की ओर से सुभाषनगर थाने में दर्ज तीनों प्रकरणों में जांच अधिकारी बदल दिया गया। इन तीनों मामलों की जांच अब डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई करेंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की सुभाषनगर थाना सर्किल स्थित आवास पर पिछले माह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिवारजनों के बीच खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया और इसी को लेकर सुभाषनगर थाने में तीन अलग-अलग प्रकरण अब तक दर्ज हो चुके हैं। इनमें से एक प्रकरण विवेक के पिता कन्हैयालाल धाकड़ ने अपनी पुत्रवधु सहित अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया, जिसमें विवेक को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये गये। वहीं पुत्रवधु पदमिनी ने अपने ससुर कन्हैयालाल धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसमें धक्का-मुक्की सहित अन्य आरोप लगाये गये। तीसरी रिपोर्ट विवेक की छोटी बहन दीपशिखा ने अपनी भाभी पदमिनी व उनकी बहनों के खिलाफ दी। दीपशिखा ने मारपीट के आरोप लगाये हैं। तीनों प्रकरणों की जांच अब तक सुभाषनगर पुलिस के पास थी। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इन तीनों मामलों के जांच अधिकारी बदल दिये। अब इस मामले की जांच डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई द्वारा की जायेगी। 

Similar News