पुजारी खाना खाने घर गया, पीछे चोरों ने मंदिर पर बोला धावा, चारभुजानाथ के ले उड़े गहने

By :  prem kumar
Update: 2024-05-10 09:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने रलायता में भगवा के एक और घर को निशाना बनाकर भगवान चारभुजानाथ के जेवरात चुरा लिये। वारदात रात 11 बजे बाद हुई, तब पुजारी खाना खाने घर गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, रलायता निवासी देवेंद्र पुत्र कैलाश शर्मा, रात 11 बजे आरती-पूजा करने के बाद खाना खाने घर चले गये। इसके बाद चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान चारभुजानाथ के जेवर, मुरकियां, रामनामी, मांदलिया, लॉकेट, झेला सहित 6 तोला सोना चुरा लिया। वारदात की जानकारी शर्मा को खाने के बाद मंदिर लौटने पर चली। इसके बाद शर्मा ने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। थाने से जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी व रिपोर्ट लेकर लौट गये। बीगोद पुलिस ने शर्मा की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News