देवनारायण की बनी में लगी आग दस बीघा में फैली, दो दमकलों ने पाया काबू, कई पेड़ जले
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-12 15:47 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कंकरोलिया घाटी देवनारायण की बनी में आग लग गई। देखते ही देखते यह आग दस बीघा में फैल गई और कई पेड़ जलकर राख हो गये। दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
काछोला पुलिस के अनुसार, कंकरोलिया घाटी देवनारायण की बनी में रविवार को अचानक आग लग गई। हवा के चलते यह आग आगे से आगे फैलती गई और कई सूखे व हरे पेड़ों को चपेट में ले लिया। इससे पेड़ जल गये। करीब दस बीघा में फैली आग पर दो दकमलों की मदद से काबू पा लिया। आग की सूचना पर काछोला थाने से दीवान मोहन लाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।