भोजन पर गये पिता व घर लौटते पुत्र पर हमला, स्कॉर्पियो के शीशे तोड़े, नकदी व सोने की चेन छीनी

Update: 2024-05-13 09:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भोपालपुरा में भोजन निमंत्रण पर गये छोटी हरणी के एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ दिये और नकदी व सोने की चेन चुरा ली। इसी दौरान घर लौट रहे पीडि़त के पुत्र पर कनक पेट्रोल पंप के पास कार से आये लोगों ने हमला कर दिया। इन घटनाओं को लेकर पीडि़त ने कोतवाली में केस दर्ज करवाया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छोटी हरणी निवासी शंकरलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि भोपालपुरा में कान्हा जाट के घर पर भोजन निमंत्रण पर गया था। जहां दिनेश जाट, राजेश जाट, ललित जाट्र, राधाकिशन और दस-पन्द्रह अन्य लोगों ने लोहे के पाइप आदि से स्कॉर्पियो पर हमला कर 8 हजार रुपये निकाल लिये और दो तोला सोने की चेन भी छीन ली। इनके साथ सीमा जाट, खुशी, शिवम, सरिता, देव जाट भी थे। परिवादी की बहू के कान के टोप्स सीमा व खुशी ने झपट लिये। इसके बाद परिवादी का बेटे अनिल पर घर जाते समय कनक पेट्रोल पंप के पास सर्किल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर ब्रेजा गाडी से आये थे, जिनमें राजेश, दिनेश, ललित व रतन अन्य 10 आदमी थे और सभी नशे मे थे। शंकर पुत्र हासू जाट की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध धारा 143,341,323,379,427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई मदन लाल कर रहे हैं।

Similar News