घर में अकेला पाकर पहले किया रेप, फिर शादी का झांसा देकर सालों तक किया शोषण, पीडि़ता ने दिया दो बच्चों को जन्म, अब किया इनकार

Update: 2024-05-13 09:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को उसके पति की गैर मौजूदगी में अकेला पाकर एक आरोपित ने रेप करने के बाद शादी का झांसा देकर सालों से शोषण कर रहा है । इतना ही नहीं, आरोपित ने पीडि़ता के पति को भी परेशान कर भगा दिया। इस शोषण से पीडि़ता ने दो बच्चों को भी जन्म दिया, लेकिन अब यह आरोपित शादी से इनकार कर रहा है। ऐसे में पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीया एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसका पति फैक्ट्री में काम करता था। उसी फैक्ट्री में आरोपित आमा हाल हरणी महादेव रोड़ शास्त्रीनगर निवासी कमल पुत्र लादूलाल जैन भी मास्टर के पद पर काम करता था। पीडि़ता का आरोप है कि कमल, उसके पति के बहाने मकान पर आने-जाने लगा। । पति की अनुपस्थिति में यह आरोपित पीडि़ता के घर आया और उसे अकेला पाकर रेप किया। विरोध करने पर डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने पीडि़ता के पति को भी परेशान कर गांव भेज दिया। आरोपित ने पीडि़ता को यह कहते हुये शादी करने का विश्वास दिलाया कि उसके पत्नी नही है। आरोपित कमल जैन 2009 से ही उसे अपने पास रखने लगा व शारीरिक संबंध बनाता चला आ रहा। कमल जैन के इस कृत्य से पीडि़ता ने एक बेटी व बेटे को जन्म दिया जो अभी 14 व 7 साल के हैं। इसके बाद पीडि़ता का ऑपरेशन करवा दिया। शादी की कहने पर वह चक्कर देता रहा। करीब 2 माह पूर्व भी पीडि़ता को जल्दी ही शादी करने का झांसा देकर उससे रेप किया, लेकिन मेरे साथ शादी नही की। पीडि़ता को हाल ही में जानकारी मिली कि उसने गुपचुप तरीके से सिंगोली चारभुजा निवासी महिला से शादी कर ली है। इस पर 3-4 दिन पूर्व आरोपित से सम्पर्क कर उलाहना दिया तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 376(2)(एन) भादस के तहत केस दर्ज किया, जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर जसवंत देव को सौंपी गई है।  

Similar News