रिश्तेदारी में शादी थी, कपड़े व जूते के लिए नहीं थे पैसे तो दुकान में कर ली चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के भादवों की कोटड़ी गांव में एक परचूनी दुकान में चोरी का गुलाबपुरा पुलिस ने खुलासा करते हुये गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि युवक को शादी में जाने के लिए नये जूतों व कपड़ों की आवश्यकता थी, लेकिन पैसे नहीं थे। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
गुलाबपुरा थाने के दीवान अनिलकुमार ने बताया कि भादवों की कोटड़ी के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश पारीक की परचूनी दुकान के पीछे का गेट तोडक़र चोर गल्ले से नकदी, आधार, पेन कार्ड व हिसाब की डायरी चोरी कर ले गये। पारीक ने सीसी टीवी फुटेज चैक किये तो उसमें एक चोर दुकान में दिखाई दिया। यह वारदात रात दो से ढाई बजे के बीच हुई। गुलाबपुरा पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर जांच की। इस मामले में पुलिस ने भादवों की कोटड़ी निवासी राहुल 20 पुत्र कैलाश धोबी को गिरफ्तार कर लिया। दीवान अनिल ने बताया कि आरोपित से पूछताछ करने पर उसने वारदात कबूल करते हुये बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी। शादी में जाने के लिए नये जूते व कपड़े नहीं थे। घरवालों ने भी रुपये नहीं दिये तो उसने यह चोरी की। राहुल ने कबूल किया कि उसने चोरी के रुपयों में से आठ हजार 300 रुपये में पूमा कंपनी के जूते और दो जोड़ी नये कपड़े खरीद लिये। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।