चालक ने फांसी लगाकर दी जान, छह माह के बेटे का था पिता

Update: 2024-05-13 14:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। 30 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पेशे से चालक और छह माह के बेटे का पिता था। घटना, शाहपुरा जिले के गिरडिय़ा गांव में हुई। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।

कोटड़ी पुलिस ने बीएचएन को बताया कि गिरडिय़ा निवासी मुकेश 30 पुत्र सोहन भारती अक्सर रात में देरी से घर आता था। बीती रात को भी वह घर आया और सो गया। सुबह मुकेश अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन उसका कोई जवाब परिजनों को नहीं मिला। इसके चलते परिजनों ने कमरे में देखा तो मुकेश कमरे में फंदे पर झूलता मिला। यह देखकर परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश का शव फंदे से उतरवा कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मुकेश ड्राइवरी करता था और छह माह के बेटे का पिता था। मुकेश के खुदकुशी करने के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

 

Similar News