रात में घर से लापता हुई नाबालिग लडक़ी, आदिल पर अपहरण का शक
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-14 09:13 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कारोई थाना इलाके से एक 17 वर्षीया किशोरी रात में घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने आदिल नामक युवक पर अपहरण की शंका जाहिर करते हुये केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार, एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी 12 मई की रात घर पर ही छत पर सो रही थी। जो सुबह नहीं मिली। परिवादी का कहना है कि सुबह जब वह चाय पीने होटल पर गया और बातचीत की तो होटल वाले ने बताया कि रात 11 बजे एक टैक्सी गाड़ी जिस पर आरजे 27 नंबर थे। होटल पर आकर रुकी। टैक्सी वाले ने खुद को आदिल बताया। परिवादी ने इसी आदिल पर अपनी नाबालिग बेटी को अगवा कर ले जाने की शंका जाहिर करते हुये केस दर्ज करवाया है। अपर्हृत परिवादी की बेटी एक तोला सोने की चेन पहने हुये है।