कार से आये लोगों ने युवक को किया अगवा, मारपीट कर अस्पताल के बाहर छोड़ गये

Update: 2024-05-14 09:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ईरांस गांव के एक युवक का कार से आये तीन लोगों ने अपहरण कर लिया और मारपीट करने के बाद उसे जिला अस्पताल के बाहर छोडक़र भाग छूटे। युवक को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईरांस निवासी आबिद अली 18 पुत्र आमिनमोहम्मद शाह ने जिला अस्पताल में पुलिस को बयान दिये कि वह रात साढ़े दस बजे ईरांस बन्ना की होटल के पास खड़ा था। तभी एक कार आई, जो उसके पास रुकी। कार में सवार लोगों ने उसे जबरन अंदर बैठा लिया। कार में चार लोग सवार थे। जिनमें कुन्दन जाट निवासी सुवाणा व प्रहलाद खारोल निवासी बबराना व दो अन्य व्यक्ति शामिल थे। ये लोग आबिद को कार में मारपीट करते हुये बबराना की ओर ले गये । उधर, इन लोगों ने बीयर ली । इसके बाद दुबारा उसके साथ मारपीट की व बीयर की भी मारी । इससे आबिद के मुंह हौंट, हाथ व सीने पर लगी । ये लोग मारपीट के बाद आबिद को एमजीएच के बाहर छोड़ कर चले गये । आबिद ने अपने भाई रसीद को फोन किया । उसने आबिद को भर्ती करवाया। पुलिस ने आबिद के बयान पर अपराध धारा 365, 341, 323 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News