लोन दिलाने का झांसा देकर महिला से किया रेप, केस दर्ज
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-16 15:06 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को लोन दिलाने के बहाने एक अन्य महिला के जरिये बुलाकर युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक महिला ने संजय नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि वह अपने घर पर थी। उसे सपना ने 5 लाख रुपये का लोन दिलाने के लिए फोन कर घर बुलाया। जहां संजय ने परिवादिया पर दोस्ती का दबाव डालते हुये कहा कि लोन लेना है तो दोस्ती करनी पड़ेगी। इसके बाद आरोपित ने परिवादिया के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध रेप किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।