करेड़ा , निजी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

Update: 2025-12-15 04:20 GMT


मांडल   भगवानपुरा। कैलाश सनिया

जिले के करेड़ा कस्बे से भीलवाड़ा की ओर आ रही एक निजी बस सोमवार को सज्जनपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि कई यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई हैं।




 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करेड़ा से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई राहुल बस तेज गति से चल रही थी। बताया जा रहा है कि चालक बस को तेजी से इसलिए चला रहा था ताकि आगे किसी स्थान पर एंट्री या रोक से बचा जा सके। इसी जल्दबाजी के चलते सज्जनपुर पेट्रोल पंप के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।


बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में सांवरिया दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु बताए जा रहे हैं। बस पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया। आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।




 


घायलों को पहले भगवानपुरा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मांडल और भीलवाड़ा के अस्पतालों में रेफर किया गया। अस्पतालों में घायलों की भीड़ लग गई और परिजन भी सूचना मिलते ही पहुंचने लगे।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान जल्दबाजी और तेज गति से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Similar News