चोर छत के रास्ते घर में घुसे, समेटे नकदी व गहने, दहशत में गामीण

Update: 2024-05-18 09:42 GMT
चोर छत के रास्ते घर में घुसे, समेटे नकदी व गहने, दहशत में गामीण
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में आये दिन चोर अपने हाथ की सफाई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी मंदिर, मकान तो कभी शिक्षा के मंदिरों को ये चोर निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात अरनिया गांव में हुई, जहां एक मकान से चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि अरनिया निवासी नंदराम पुत्र कजोड़ तेली के मकान में रात्रि के समय छत के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया। चोर, कमरों के ताले तोडक़र आलमारी में रखे सोने के गहने 2 रामनामी 2 तोला, टोप्स, झेला, मंगलसूत्र तीन तोला, चांदी के पायजैब 400 ग्राम के साथ ही 70 हजार रुपये की नकदी चुराले गये। सुबह जाग होने पर गृहस्वामी नंदराम को चोरी का पता चला। गृहस्वामी ने अपने घर में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें अज्ञात बदमाश कैद मिले। पुलिस ने नंदराम की सूचना पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News