जयपुर के दंपती को अनंतनाग में आंतकियो ने मारी गोली, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
Jaipur couple shot by terrorists in Anantnag, security forces cordoned off the area;
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-18 18:31 GMT
अनंतनाग में आतंकवादियों ने जयपुर के दंपती को गोली मार दी, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी, जम्मू-कश्मीर के अनंतनगा में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दहशतगर्दों ने अनंतनाग के यन्नार में फरहा (निवासी जयपुर) नामक महिला और उसके पति तबरेज पर गोली चलाई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है आतंकियों की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने आज ही दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी ग्रिड की समीक्षा की थी।