सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता, कागजात फैंके, पहुंचाई राजकार्य में बाधा, आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत बरसनी के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ कार्यालय में घुसकर अभद्रता कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का शंभुगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बरसनी सरपंच दिनेश तोषनीवाल ने रिपोर्ट दी कि वे, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद सद्दीक के साथ कार्यालय में बैठकर राजकार्य कर रहे थे। इसी दौरान भोपालपुरा, बरसनी निवासी बबलु पुत्र गोपी गुर्जर नशे की हालत में आया और गाली-गलौच कर कहने लगा कि उसे मकान का पट्टा चाहिये। इस पर सरपंच ने आचार संहिता बाद आवेदन करने की बात कही। इसके चलते बबलु ने धक्का-मुक्की कर सरपंच को नीचे गिरा दिया और कागजात भी फैंक दिये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर बबलु को गिरफ्तार कर लिया, जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।