महिला से गैंगरेप, पति सहित ससुराल वालों पर बैचने का आरोप, केस दर्ज, डीएसपी ने शुरु की जांच
By : prem kumar
Update: 2024-05-26 15:31 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आठ लोगों के खिलाफ रायला थाने में केस दर्ज करवाया है, जिसमें पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे बैचने का आरोप भी लगाया गया। मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं।
रायला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने पति, देवर, सास सहित आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी। महिला का आरोप है कि पति सहित ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान किया। आरोप है कि इन लोगों ने महिला को भंवर जाट को बैच दिया। जहां भंवर ने उसे तीन-चार दिन रखा और उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने भंवर के चंगुल से निकल कर यह रिपोर्ट दी। पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी कर रहे हैं।