वलसाड एक्सप्रेस में अचेत मिली महिला यात्री, अस्पताल में मृत घोषित, शव की नहीं हो पाई पहचान
By : prem kumar
Update: 2024-06-02 05:54 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। वलसाड समर स्पेशल ट्रेन के एक कोच में अचेत मिली अज्ञात महिला यात्री को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
जीआरपी चौकी के आलोक ने बताया कि ट्रेन संख्या 09008 वलसाड समर स्पेशल के कोच एस 5 में एक महिला यात्री के अचेत होने की सूचना मिली। इसके चलते ट्रेन के भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचने पर महिला को कोच से उतारा गया। इस महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने बताया कि 60 वर्षीय इस महिला का रंग गेहूंआ है। वह पीले छापेदार सलवार और सलेटी रंग का कुर्ता और हाथों में लाल रंग की चूडिय़ां पहने है। जीआरपी इस अज्ञात महिला यात्री के शव की पहचान के प्रयास कर रही है।