राजकाज में आएगी तेजी, हटी आचार संहिता

Update: 2024-06-06 13:37 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद अब देश में आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई. लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हट गई है. 16 मार्च 2024 को आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी थी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से आचार संहिता लागू हुई थी. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज से आचार संहिता खत्म हो गई. आचार संहिता खत्म होने के साथ अब राजकाज में तेजी आएगी. चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए।

पिछले करीब छह माह से विधानसभा व लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित था। अधिकारियों-कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण आदि में जाने से सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे थे। जनहित से जुड़े कार्य, पट्टा वितरण, विकास कार्य आदि पर रोक लगी हुई थी। अब गुरुवार को आचार संहिता हटने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज गति पकड़ेगा व लंबित कार्य शुरू हो सकेंगे।

Similar News