रंजिश के चलते युवक के हाथ-पैर तोडऩे के मामले में आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-07 15:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। स्वरुपगंज चौराहा स्थित होटल पर साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहे एक युवक पर आधी रात को हमला कर हाथ-पैर तोड़ देने के मामले में हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपित गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, अमरपुरा निवासी राहुल पुत्र भैंरू जाट ने अपने भाई प्रहलाद जाट के साथ हुई इस वारदात को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। राहुल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई प्रहलाद जाट व झूंपड़ा निवासी भैंरू गुर्जर के बीच रंजिश चल रही है। दो माह पहले भैंरू गुर्जर की गैंग ने प्रहलाद जाट के डंपर को आग लगा दी थी। प्रहलाद, अपने साथी शंकर जाट व रतन जाट के साथ रात दो बजे स्वरुपगंज चौराहा स्थित होटल पर बैठ कर चाय पी रहा था, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो से झूंपड़ा निवासी भैंरू गुर्जर व गोपाल गुर्जर सहित अन्य लोग वहां आये। गाड़ी से उतरते ही इन लोगों ने प्रहलाद पर ताबड़तोड़ वार किये। गले से सोने की चेन, 20 हजार रुपये नकद व दस्तावेज छीन लिये। प्रहलाद के चारों हाथ-पैर फ्रैक्चर होने से उसे अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि इस हमले को लेकर झूंपड़ा, गंगरार निवासी गोपाल पुत्र कूका गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Similar News