ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-06-07 15:56 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन शव को सुरास लाने के बाद मुआवजे की मांग पर अड़ गये। सूचना पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुरास निवासी बाबूलाल 32 पुत्र लादूलाल भाट अभी अपनी बुआ के पास श्रीनगर में रह रहा था। गुरुवार सुबह वह कोदूकोटा से पैदल ही श्रीनगर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर ने बाबूलाल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बाबू लाल को पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुबह सदर पुलिस उदयपुर गई, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को मांडल थाने के सुरास गांव ले आये। जहां शाम को परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग की। इस सूचना पर मांडल पुलिस सुरास पहुंची और समझाइश की।


 

Similar News