परिचालक पर हमला, पत्थर मारकर बस के तोड़े शीशे

By :  prem kumar
Update: 2024-06-08 09:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर- भीलवाड़ा रूट पर संचालित एक बस के परिचालक पर दो लोगों ने हमला कर बस में तोडफ़ोड़ कर शीशे भी तोड़ दिये । इस घटना को लेकर पीडि़त परिचालक की रिपोर्ट पर बदनौर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आसींद निवासी सांवर लाल पुत्र बालू बलाई ने लक्ष्मीपुरा (कोटड़ा) निवासी कैलाश बागरिया व रमेश बागरिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि सांवर लाल ब्यावर-भीलवाड़ा वाया आसींद रूट पर संचालित बस पर परिचालक है। रोजाना की तरह सात जून को वह, बस चालक व खलासी बस लेकर ब्यावर से 8.45 बजे रवाना हुआ। रात साढ़े नौ बजे लक्ष्मीपुरा, कोटड़ा गांव के पास पहुंचे कि सामने से आये दो लोगों ने बस को रुकवा कर परिचालक सांवर के साथ जातिगत गाली-गलौच करते हुय कहा कि किराया मांगने की तेरी हिम्मत कैसे हुई। दोनों आरोपितों ने सांवरलाल पर पत्थ्र फैंके। दोनों आरोपितों ने बस में घुसकर मारपीट की। लाठी और पत्थर से परिचालक को मारा। चालक व खलासी ने बीच-बचाव किया। जाते -जाते दोनों आरोपितों ने बस पर पत्थर फेंके, जिससे बस का फ्रंट कांच टूट गया। एक पत्थर परिचालक के सिर में दे मारा। जिससे सिर से खून बहने लगे। बस में भी आरोपितों ने काफी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने परिवालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है, जिसकी जांच डीएसपी मसूदा कर रहे हैं।  

Similar News