कलेक्ट्रेट के सामने से दो दोस्तों को उठा ले गये, चार घंटे ऑफिस में बंधक बनाया, मारपीट कर नकदी व मोबाइल रखवाये

By :  prem kumar
Update: 2024-06-08 09:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गुंडागर्दी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक और वारदात शहर में कलेक्ट्रेट के सामने एक कॉफी हाउस पर हुई, जहां चाय पीने गये दो दोस्तों को कुछ लोग जबरन उठा ले गये और एक ऑफिस में बंधक बनाकर मारपीट की। इतना ही नहीं, डरा-धमका कर पीडि़तों से नकदी, मोबाइल आदि भी वहीं रखवा लिये। आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीडि़तों ने कोतवाली में यह रिपोर्ट दी।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाबाधाम चपरासी कॉलोनी निवासी आर्यन सिंह पुत्र हरदीपसिंह जट सिख ने रिपोर्ट दी कि दोपहर में वह अपने दोस्त विशाल के साथ मुखर्जी पार्क के पास वाली गली में स्थित कॉफी हाउस पर चाय पी रहा था। इस दौरान दो बाइक से चार आदमी कालू पुत्र किशोर तापडिय़ा, टीपू सुल्तान जिलानी, सूरज राजपूत व एक और व्यक्ति वहां आये। इन चारों लोगों ने परिवादी व उसके दोस्त को घेर लिया और गाली-गलौज की। इसके बाद काले रंग की एक कार वहां आई, जिसमें चार व्यक्ति थे। सूरज राजपूत ने परिवादी आर्यन को अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया। एक व्यक्ति पीछे बैठ गया। परिवादी के साथी विशाल को भी बाइक पर बैठा लिया और ये लोग कार से पीछे चलते हुये डरा-धमकाते हुये जबरन उठाकर कृषि मंडी में रवि तापडिय़ा के ऑफिस में ले गये। वहां रवि तापडिय़ा मौजूद था। उसके साथ अजमेर का कैलाश जटिया भी वहीं था। इन सभी लोगों ने परिवादी आर्यन व उसके साथी विशाल को दुकान में बंद कर गाली-गलौच करते हुये लात-घुसों से मारपीट की। इन लोगों ने डरा-धमकाकर आर्यन व विशाल के मोबाइल, 5-5 हजार रुपये, परिवादी की बाइक डरा धमका कर हमारे साथ मारपीट कर वही रखवा लिये। दोनों को करीब 3-4 घंटे रवि तापडिय़ा की दुकान में बंधक बनाकर रखा । इसके बाद मौका पाकर दोनों वहां से भाग गये। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दी। आर्यन ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त सभी लोग बदमाश प्रवृत्ति के हैं । दादागिरी से हमें डरा कर पैसा लेना चाह रहे हैं । पुलिस ने आर्यन सिंह की रिपोर्ट पर अपराध धारा 143 341 323 365 342 382 आईपीसी व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस मामले की जांच डीएसपी एससीएसटी सैल डीएसपी हरजी लाल को सौंपी गई है।  

Similar News