रेलवे ट्रैक के पास कचरे में आग, मची अफरा-तफरी
By : prem kumar
Update: 2024-06-15 05:10 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर तिराहा स्थित रेलवे ट्रैक के पास बीती देर रात भभकी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग पर आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा पास ही स्थित कई केबिनें आग की भेंट चढ़ जाती। आग कचरे के ढेर में लगी।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे अजमेर तिराहे पर रेलवे ट्रैक के नजदीक कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें काफी तेज थी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लोगों का कहना था कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। घटनास्थल के आस-पास केबिन और दुकानें हैं।