फिल्मी अंदाज में निवार के सहारे छत से उतरी नाबालिग छात्रा, फरार कर ले गया युवक, दोनों ने पी लिया पेट्रोल, बिगड़ी हालत

By :  prem kumar
Update: 2024-06-19 09:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। 17 साल की एक नाबालिग छात्रा आधी रात को छत से निवार की रस्सी से नीचे उतरी, जिसे युवक फरार कर ले गया। दोनों की पेट्रोल पीने से हालत बिगड़ गई, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नाबालिग छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि उससे दादी झगड़ा करती है, इसी के चलते उसने खुद ही युवक को फोन कर बुलाया। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि 17 साल की एक नाबालिग छात्रा ने जहाजपुर सीएचसी में पुलिस को बयान दिये कि उसकी प्रधान मीणा से एक दो साल से जान-पहचान है। छात्रा ने बयान में बताया कि उसकी दादी उससे झगड़ती है। इसके चलते उसने अपने मोबाइल से 15 जून की रात को प्रधान को फोन किया। वह, अपनी दादी के साथ छत पर सो रही थी। रात दो बजे प्रधान मीणा बाइक लेकर मकान के बाहर गली में आया। इसके बाद वह, निवार की रस्सी बनाकर छत से नीचे उतरी। इसके बाद प्रधान के साथ बाइक पर बैठकर वह किशनगढ़ गई। वहां खदान पर रुके। 16 जून को दिनभर खान में रहे। रात को किशनगढ से रवाना होकर बिजौलियां आ गये। 17जून को सुबह पहुंचे जहां वे चाय की कैबिन पर बैठे रहे । दोपहर बाद मोटरसाईकल से थाने के लिए रवाना हुए ञ जहाजपुर से पहले मोटरसाईकल से बोतल मे पैट्रोल निकालकर उसने व प्रधान थोडा थोडा पी लिया । इसके चलते दोनों को उल्टी हो गई । इस बीच, उसे व प्रधान को ढुंढते प्रधान के घरवाले व दो आदमी आए । उन्होंने उसे व प्रधान को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। छात्रा ने बयान में बताया कि प्रधान मीणा ने उसके साथ कोई गलत कार्य नही किया । छात्रा ने अपने घर वालों के पास जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद अपराध धारा 363 के तहत प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Similar News