दस साल के बालक, महिला, चरवाहे और मजदूर की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-06-27 15:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर सहित जिले में एक दस वर्षीय बालक, महिला, चरवाहे और मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये।

गंगापुर पुलिस के अनुसार, आलोली निवासी लादू भील का दस वर्षीय बेटा सूरज बीती रात घर में सो रहा था। रात साढ़े दस बजे सूरज के रोने की आवाज सुनकर उसका दादा प्यारेलाल कमरे में गया तो सूरज के पास सांप बैठा नजर आया। सूरज के कान के पास से खून निकल रहा था। यह देखकर परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुये, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सूरज ने दम तोड़ दिया। सूरज की मौत सर्पदंश से हुई। हादसे की रिपोर्ट प्यारे लाल ने पुलिस को दी। गंगापुर थाना सर्किल में ही एक अन्य हादसा लाखोला में हुआ। पुलिस ने बताया कि भैंरूलाल पुत्र नगजीराम लौहार खेत पर टहनियां काटते समय नीम के पेड़ से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी तरह बिजौलियां थाने के गोरधनपुरा निवासी प्रकाश बंजारा की पत्नी अनिता की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने के दौरान हालत बिगड़ गई। उसे कोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में सफाई करते समय नीचे गिरने से जवाहर नगर निवासी नरेश 36 पुत्र मीठूलाल सुथार की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया। हादसों के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News