सभापति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताई सीवरेज कार्य की गड़बडिय़ां

Update: 2024-06-30 15:06 GMT

भीलवाड़ा। शहर में सीवरेज कार्य के दौरान आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सीवरेज संबंधी समस्याओं के लिए उक्त प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया।

सभापति पाठक ने पत्र में बताया कि आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट की गुणवत्ता जांच की जांच की जानी चाहिए और इसका कार्यालय दुबारा भीलवाड़ा मुख्यालय पर होना चाहिए। शहर में 399 करोड़ से अधिक रुपए की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट 23 अगस्त 2017 से चल रहा है, कार्य के दौरान लाइन की कमीशनिंग नहीं किए जाने से लाइन जगह-जगह से चौक हो रही है और पाइप डाले गए है उन्हें दुबारा सीमेंट से पैक नहीं किया गया है, जिससे चेंबर का गंदा पानी जमीन एवं पाइप लाइन में मिक्स होकर घरों में जा रहा है। जमीन में गंदा पानी रिसने से निकटवर्ती बोरवेल का पानी भी खराब हो रहा है। पत्र में बताया कि सीवरेज प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं के चलते सीवरेज लाइन से हुए हाउस कनेक्शन की तुलना में एसटीपी प्लांट पर कम पानी पहुंच रहा है, जिसके कारण परिषद द्वारा गंदे पानी का ट्रीट किए जाने के बाद भी विक्रय नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते परिषद को बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

पत्र में बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने 15 मई को एसटीपी प्लांट का निरिक्षण किया गया, जिसमें पाया कि सीवरेज का पानी निर्धारित मापदंड के अनुसार ट्रीट नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य कई कमियां भी बताई गई।

सभापति पाठक ने बताया कि नगर परिषद में 15 फरवरी को हुई साधारण सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई और विरोध जताया गया। उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए आरयूडीपीआई कार्यालय दुबारा भीलवाड़ा में खुलवाने और डाली गई सीवरेज लाईन की गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। अब उक्त प्रस्ताव के दौरान आई समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।

Tags:    

Similar News