सड़क पर मलवा डालने पर नगर परिषद ने लगाया जुर्माना
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-01 12:50 GMT
भीलवाड़ा सड़क पर मलवा डालने पर नगर परिषद ने लगाया जुर्माना प्राइवेट व्यक्ति द्वारा सड़क पर मलवा डालने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना लगाया गया परिषद आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि प्राइवेट ट्रैक्टर चालक द्वारा अरिहंत हॉस्पिटल के पास सड़क पर मकान निर्माण का मलवा डाला जा रहा था जिसको परिषद टीम द्वारा पकड़कर पाबंद किया गया एवं उस पर 10200 का जुर्माना लगाया गया।