स्कूल में छात्रा को मुक्का मारा, शिक्षक पर एफआईआर, डीएसपी कर रहे हैं जांच
भीलवाड़ा बीएचएन। सातवीं कक्षा की एक बारह साल की छात्रा को बारणी गांव के स्कूल के शिक्षक ने कथिततौर पर मुक्का मार दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ी और उसे चोटें आई। छात्रा को बिजय नगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर शंभुगढ़ पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
्रशंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बारणी गांव के राजकीय विद्यालय की सातवीं कक्षा में पढऩे वाली 12 साल की छात्रा को शनिवार को क्लासरूम के बाहर शिक्षक कैलाश जोशी ने पीठ पर मुक्का मारा, जिससे वह नीचे गिर पड़ी और उसे चोटें आई। छात्रा को उसके परिजनों ने बिजय नगर के अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं यह आरोप लगाते हुये छात्रा के पिता ने शंभुगढ़ थाने में शिक्षक कैलाश जोशी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं।