आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन झुलसे
सिरोही। जिले के क्षेत्र सानवाड़ा आर नयावास खालसा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वही तीन बच्चे झूलस गए ।इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को करीब 5 बजे रोहिड़ा सहित आसपास के ग्रामीण हिस्सों में कही तेज़ तो कही हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान बारिश के साथ तेज़ आकाशीय बिजली गिरी जिसमे नया खालसा निवासी बच्चे अजित (14)पुत्र नारायण भील की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से नयवास खालसा निवासी खालसा निवासी राकेश व दिता व भुला होली बोर निवासी कालू झुलूस गए। घटना कर बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में ग्रामीण सभी को प्राथमिक उपचार के लिए रोहिडा अस्पताल लाया गया जहां कालू की हालत गंभीर होने से उसे अधिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से सिरोही अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा सहित पुलिस सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाधिकारी सिंह ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वही तीन बच्चे झूलसे है जिसमे दों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है वही एक की स्थिति गंभीर होने पर सिरोही रैफर किया गया है। मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया हो जिसके शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा जाएगा।