किशोरी को अगवा कर जयपुर ले जाकर गैंगरेप के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक किशोरी को अगवा कर जयपुर ले जाने के बाद एक कमरे में गैंगरेप करने के मामले में जहाजपुर डीएसपी ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहाजपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी आठ जुलाई को गांव से लापता हो गई थी। इसे लेकर नौ जुलाई को किशोरी की मां ने अपहरण का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच की। इस बीच, 11 जुलाई को यह किशोरी अपने घर लौट आई और आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों के साथ जहाजपुर थाने पहुंच कर पुलिस को बयान दिये कि आठ जुलाई को तीन आरोपित वैन लेकर आये और उसे जबरन वैन में बैठाकर जयपुर ले गये। जहां उसे एक कमरे में रखा और तीनों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद 11 जुलाई को उसे पुन: वैन में बैठाकर गांव ले आये और रात के समय घर के नजदीक छोडक़र चले गये। पुलिस ने किशोरी के बयान पर इस केस में पोक्सो एक्ट की धारा ऐड की। इस मामले की जांच डीएसपी जहाजपुर को सौंपी गई। पुलिस ने इस मामले में नीलेश मीणा व रामराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया।