सवाईपुर क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश, कोठारी नदी उफान पर, सालरिया व कोटड़ी मार्ग अवरूद्ध

Update: 2024-07-27 14:05 GMT

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुरवाड़ी आदि कई गांवों में दोपहर बाद से मुसलाधार बारिश का दौरा शुरू हुआ, जो पिछले 4 घंटे से लगातार चल रहा है, क्षेत्र में 4 घंटे से मूसलाधार बारिश के होने से क्षेत्र के सभी जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है, वही कोठारी नदी के तूफान के चलते सवाईपुर सालरिया व सवाईपुर कोटड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया, पुलिया पर करीब 1 फीट पानी बह रहा।


क्षेत्र में पिछले दो घंटा से लगातार झमाझम मुहलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे गांवों की सड़क पर करीब एक फिट तक पानी बहने लगा है, वही खेत तालाब में तब्दील हो गए, कोठारी नदी सहित क्षेत्र के सभी जलाशयों में पानी की आवक लगातार जारी है, वही सवाईपुर सालरिया मार्ग पर खाल के उफान पर आने के चलते मार्ग अवरोध हो गया, वही सवाईपुर सोपुरा मार्ग पर करीब 2 फीट तक पानी भरने के चलते आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ढ़ेलाणा के शिवसागर तालाब के ऊपर बने एनिकट पर करीब करीब एक फिट की चादर चलने से तालाब में पानी की आवक बनी हुई है, शाम 7:00 बजे तक भी मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है ।

Similar News