प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है तो हिंदू समाज धर्म की लड़ाई लड़ेगा, अनिश्चितकालिन बंद होगा भीलवाड़ा
By : prem kumar
Update: 2024-08-25 12:33 GMT
भीलवाड़ा। महामंडलेश्वर हंसराम ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से वार्ता के बाद कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आज रात तक दोषियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है कि भीलवाड़ा अनिश्चित कालीन भीलवाड़ा के बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, उदयपुर के बाद जयपुर में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है, फिर भी प्रशासन इन घटनाओं पर संज्ञान नहीं ले रहा है। अब भी प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है तो हिंदू समाज धर्म की लड़ाई लड़ेगा और भीलवाड़ा अनिश्चितकालिन बंद रहेगा। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बदततिजी करने वाले अधिकारियों पर भी संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक से संत व हिंदू संगठन मिलेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी।