संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का भीलवाड़ा के रास्ते होगा संचालन

By :  prem kumar
Update: 2024-09-03 17:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रेलवे ने त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का भीलवाड़ा के रास्ते संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर, अशोक चौहान के अनुसार गाडी संख्या 08611, संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर 24 से 18 नवंबर 24 तक (08 ट्रिप) संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को 22.40 बजे रवाना होकर बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08612, अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर 24 से 21 नवंबर 24 तक (08 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 23.40 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.20 बजे संतरागाछी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खडगपुर, टाटानगर, चाण्डिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढवा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवाँ, सरई ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाडा, दामोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी, मंाडलगढ, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Similar News