बिहार आ रहे जेपी नड्डा,: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर से होगा खेला?

By :  vijay
Update: 2024-09-28 07:46 GMT

पटना: बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। शिकायत दर शिकायत से नाराजगी बढ़ती है। हाल के दिनों में देखें तो जनता दल यू और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच या तो तालमेल का अभाव है या फिर यह महज संयोग हो सकता है। मगर देखा जाए तो इधर ऐसे कई कार्यक्रम हुए, जिनमें भाजपा और जदयू मंत्रियों के बीच तालमेल का अभाव दिखा। आगामी विधान सभा चुनाव के इस कगार पर दोनों दलों के नेताओं के दिल नहीं मिलने को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा इस बात को लेकर तेज हो गई है कि कहीं कुछ अलग खिचड़ी तो नहीं पक रही है। इन चर्चाओं के बीच इस महीने में लगातार दूसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन की खबर ने इस बात को हवा दे दी कि क्या जेपी नड्डा फिर डैमेज कंट्रोल को लेकर आ रहे हैं?विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर से होगा खेला? क्या नीतीश कुमार और भाजपा में फिर से बढ़ी टेंशन? क्या नीतीश कुमार फिर से मारेंगे पलटी? क्या NDA से नीतीश कुमार का हुआ मोहभंग? क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से भाजपा को देने जा रहे है बड़ा झटका? चुनावी राज्यों को छोड़ बिहार दौरे पर क्यों जा रहे है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा? क्या नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने का प्लान बनाने बिहार आ रहे जेपी नड्डा?

 राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 28 सितंबर (शनिवार) को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। सितंबर माह में लगातार दूसरी बार बिहार आने को लेकर यह चर्चा है कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जदयू और भाजपा के मंत्रियों का अनुपस्थित रहने से गलत संदेश जाता है।

Similar News