शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान- पानी, बेसन, तेल, घी, गुलाब जामुन के नमूने लिये

By :  prem kumar
Update: 2024-10-19 15:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुये 8 नमूने लिये।

मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रथम जाँच दल द्वारा मैसर्स एचपीएमसी पालई, बस स्टेण्ड से नेचुरल मिनरल वाटर का 1 नमूना लिया। मैसर्स-शिव शक्ति कचौरी सेन्टर, आरके कालोनी से बेसन, मंूगफली तेल व शक्कर के 3 नमूने, जबकि मैसर्स देव नारायण मिष्ठान भण्डार से घी एवं गुलाब जामून के नमूने लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मेसर्स जय जगदीश मावा भण्डार, निम्बाहेडा जाटान से खोआ 1 नमूना लिया गया, मेसर्स भोज फूड प्रोडक्ट्स, बारी, रायपुर से 1 नमूना लिया गया। टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व 6 तहत 10 प्रतिष्ठानों से चालान काटे गये एवं 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।  

Similar News