अवैध क्लिनिक पर चिकित्सा विभाग का छापा, आधुनिक चिकित्सा पद्धति से उपचार का खुलासा, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-11-27 14:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के फूलियाकलां में चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध क्लिनिक पर छापा मारा, जहां तथाकथित चिकित्सक आधुनिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करता मिला। चिकित्सा अधिकारी ने तथाकथित चिकित्सक के खिलाफ फूलियाकलां थाने में केस दर्ज करवाया है।

फूलियाकलां थाने के एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फूलियाकलां के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश से फूलियाकलां में पुराने पुलिस थाने के पास एक अवैध क्लिनिक पर छापा मारा। जहां तथाकथित चिकित्सक आलोककुमार मुखर्जी आधुनिक चिकित्सा पद्धाति व आवश्यक डिग्री व पंजीकृत नहीं होने पर भी भोली-भाली जनता को गुमराह कर उपचार करता मिला। इसे लेकर डॉ. शर्मा ने आलोक मुखर्जी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  

Similar News