पशु चिकित्सा अधिकारी 1000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भरतपुर। एसीबी की भरतपुर इकाई ने बुधवार को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को 1,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, एक परिवादी ने शिकायत की थी कि उसने अपनी चार भैसों के चारा-पानी के लिए लोन आवेदन किया था, जिसकी सत्यापन प्रक्रिया के दौरान सौरभ कुमार गुप्ता ने प्रति पशु 500 रुपये के हिसाब से दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी की भरतपुर इकाई ने शिकायत का सत्यापन करते हुए, उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई की। टीम ने आरोपी सौरभ कुमार गुप्ता को परिवादी से 1,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके अलावा, यह भी सामने आया कि आरोपी ने सत्यापन के दौरान पहले ही 1,000 रुपये की रिश्वत वसूल कर ली थी।