मेवाड़ पूर्व राजपरिवार विवाद के बीच विश्वराज सिंह ने किए एकलिंगजी के दर्शन, सिटी पैलेस के आसपास धारा-163 लागू
उदयपुर । उदयपुर के पूर्व राजघराने में छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ आज एकलिंगजी के दर्शन किए। हालांकि, पुलिस ने उनके समर्थकों को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी। समर्थक विश्वराज सिंह के साथ मंदिर के अंदर जाने की मांग पर अड़ गए। ऐसे में समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली।
इससे पहले पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने सुबह 10 बजे समोर बाग पैलेस में पारंपरिक तौर पर अश्व पूजन किया। इस दौरान उनकी पत्नी और सांसद महिमा कुमारी और समर्थक मौजूद थे। समोर बाग में पूजा अर्चना करने के बाद महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
पुलिस ने किसी भी प्रकार की हिंसा की आंशका के चलते समोर बाग के साथ ही सिटी पैलेस और एकलिंगजी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। पुलिस ने सिटी पैलेस के आसपास धारा 163 लागू कर दी है। वहीं, जगह-जगह रास्ते में बैरिकेडिंग लगाए गए है। इसके अलावा जगदीश चौक से सिटी पैलेस मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।