जवास में हिंदुस्तान स्काउट गाइड का तीन दिवसीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर शुरू

By :  vijay
Update: 2024-11-25 13:54 GMT

 उदयपुर । जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवास में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का तीन दिवसीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या जयमाला खराड़ी और विशिष्ट अतिथि स्काउट मास्टर बंशीलाल पटेल, दशरथ रावल रहे। शिविर संचालक डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग काउंसलर उदयपुर सुनील माहेश्वरी प्रशिक्षण दे रहे हैं। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता ने बताया कि शिविर मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवास, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामीतेड और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झूंथरी के कुल 230 विधार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रथम सत्र में स्काउट गाइड टोलियो का गठन किया गया और निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार स्काउट गाइड नियम, स्काउट प्रार्थना, ध्वज गीत, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार की क्लैप्स सहित विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां सहित कई प्रकार की स्काउट गाइड की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में रेंजर कोमल राणावत और रेंजर सोनू खारोल आदि प्रशिक्षण दे रहे है।

Similar News