सर्दी में पशुओं की उचित देखभाल विषय पर हुई चर्चा

By :  vijay
Update: 2024-11-25 13:51 GMT

उदयपुर, । पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में सर्दी में पशुओं की उचित देखभाल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने पशुपालकों को आह्वान किया कि इस मौसम में पशुओं के आहार पर विशेष ध्यान देकर आहार में ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन्स, वसा आदि पोषक तत्वों का होना सुनिश्चत करें। छंगाणी ने बताया कि सर्दियों में पशुओं को केवल हरा चारा उपलब्ध कराने से अपच एवं आफरे की समस्या आ सकती हैं। इससे बचने के लिये हरे चारे के साथ सूखा चारा मिलाकर पशुओं को खिलाना चाहियें। संस्थान की वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. पदम मील ने पशुओं को सीधी ठण्डी हवाओं से बचाने की बात कही। डॉ. सुरेश शर्मा ने भी उपयोगी सुझाव दिये।

Similar News